भभुआ, दिसम्बर 10 -- पेज चार की खबर बंद घर से चोरों ने एक लाख रुपए नगद व गहनों का किया चोरी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के रामपुर कॉलोनी स्थित वार्ड एक में बंद घर से चोरों ने एक लाख रुपए नगद व गहनों का चोरी कर लिया। जिसका थाना में केस दर्ज कराया गया है। बुधवार को प्राथमिकी में वार्ड एक निवासी लाल बहादुर पांडेय ने बताया कि वीते 8 दिसंबर को वह पूरा परिवार अपने साढ़ु शिवकुमार पांडेय के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए संध्या 5 बजे चले गए थे। अगले दिन सुबह जब घर लौटे तो देखा कि मुख्य गेट के साथ घर के कमरों और बक्सा का ताला टूटा है। उसमें रखें नगद एक लाख रुपए और कई प्रकार के सोने का आभूषण चोरी कर लिया गया है। इस मामले में भभुआ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है। लावारिस बैग...