अररिया, सितम्बर 13 -- दिन में ही घर बंद कर पत्नी, व मां का इलाज करवाने गया पूर्णिया गया था गृहस्वामी शाम में घर लौटा तो घर का खिड़की का ग्रिल तोड़कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत के वार्ड तीन में गुरुवार दिनदहाड़े बंद पड़े एक घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर घर से करीब 12 लाख रुपये के कीमती गहने उड़ा लिए। घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी धर्मवीर कुमार ने बताया कि हम गुरुवार सुबह अपनी मां व पत्नी को लेकर इलाज करवाने पूर्णिया गये थे। उसी दिन शाम के समय जब घर लौटे तो देखे कि मेरे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, बाहर जाकर देखे की घर के पीछे की खिड़की का ग्रिल खुला हुआ था। अंदर जाकर देखे तो घर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घर में दिनभर कोई नहीं रहने से चोरों ने अलमीरा की ...