लखनऊ, अक्टूबर 7 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बिजनौर में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़ कर 5 लाख के जेवर, 40 हजार की नकदी सहित लाखों का सामान बटोर ले गए। हालांकि ग्रामीणों को गांव के बाहर काम्बिंग के दौरान एक बोरे में भरे कुछ बर्तन व सामान पड़ा मिल गया। घटना के समय पीड़ित, परिवार के साथ बीमार बेटी को देखने उसके घर गया था। बिजनौर के चंद्रावल मजरा लक्ष्मण खेड़ा निवासी बाबू के मुताबिक वह बीमार बेटी सोनाक्षी को देखते के लिए पत्नी स्मृति व बच्चों के साथ क्षेत्र के ही गढ़ी गए थे। घर में ताला लगा था। बेटी के घर में उन्होंने मोबाइल पर घर में लगा सीसीटीवी कैमरा खोला तो कुछ दिखाई नहीं पड़ा। शंका होने पर वह घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। घर के मुख्य गेट का ताला टूटा था। कमरों में सामान बिखरा था। जांच की तो पता चला कि चोरों ने 40 हजार की नकदी, करीब 5 लाख ...