गोपालगंज, अप्रैल 25 -- उचकागांव,एक संवाददाता। मीरगंज नगर परिषद क्षेत्र के नरइनिया वार्ड संख्या 24 में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए 52 हजार रुपए नगद, चार लाख रुपए मूल्य के आभूषण और अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली। घटना उस समय घटी जब मकान मालिक पत्नी के इलाज के लिए गोरखपुर गए हुए थे। गृहस्वामी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने मीरगंज थाने में दी गई लिखित तहरीर में बताया कि वे 17 अप्रैल को घर में ताला लगाकर पत्नी का इलाज कराने गोरखपुर गए थे। 23 अप्रैल को लौटने पर पता चला कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरे पड़े थे। चोर घर में रखे एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड भी ले गए। बाद में पता चला कि 23 अप्रैल को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड से 25 हजार रुपए भी निकाले गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके ...