गिरडीह, जून 3 -- सियाटांड़, प्रतिनिधि। समाहरणालय से सेवानिवृत कर्मी जगदीश बैठा के पैतृक बंद घर से करीब पचास हजार के सामान का चोरों ने किवाड़ उखाड़ कर चोरी कर ली। सेवानिवृत कर्मी नवडीहा ओपी क्षेत्र के बरहमोरिया गांव का है। इस संबंध में सेवानिवृत कर्मी जगदीश बैठा ने नवडीहा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उनके आवेदन के अनुसार वर्ष 2018 में सेवानिवृत होने के बाद पूरे परिवार के साथ वे गिरिडीह बरगंडा में रहते हैं। कभी कभार पैतृक निवास स्थान नवडीहा ओपी अंतर्गत बरहमोरिया गांव आना-जाना करते हैं। 31 मई की सुबह करीब दस बजे जब अपनी पत्नी वृन्दा देवी के साथ बरहमोरिया घर आएं तो देखें कि दरवाजा में लगा किवाड़ उखड़ा हुआ है। जब अंदर प्रवेश किए तो कमरा में रखी कीमती लड़की सखुआ का चार जोड़ा चौखट, एक जोड़ा दरवाजा सहित दो कुदाल, गैता सहित अन्य सामा...