सीवान, नवम्बर 12 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बंकाजुआ मठिया गांव में चोरों ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नागेंद्र भारती अपने इलाज के लिए पत्नी के साथ कोलकाता गए हुए थे। इस बीच 9 नवंबर को उनके पड़ोसियों ने मोबाइल पर उन्हें सूचना दी कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है और भीतर सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही नागेंद्र भारती ने मंगलवार को थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपने आवेदन में उन्होंने बताया कि चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर करीब साढ़े चार लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने, नब्बे हजार रुपये नकद, पीतल, तांबे और चांदी के बर्तन, जमीन के कागजात, फिक्स डिपॉजिट के दस्तावेज,...