पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़। प्रतिनिधि एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने सोमवार की देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के धनुषपूजा स्थित एक बंद मकान की है। बंद घर में हाथ साफ करते हुए चोरों ने एक लैपटॉप, 40 हजार रुपए, कान का रीग व चांद का गहना की चोरी की है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। जानकारी के अनुसार मकान मालिक मनोज सोरने सोमवार सुबह घर को बंद कर अपना पैतृक निवास सिमलढाब गया था। रात करीब दस घर पहुंचा तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। ताला टूटा देख मकान मालिक को सख हुआ कि उसके घर में चोरी हो गया है। घर के अंदर जाकर देखा तो रूम में रखा एक लैपटॉप व नकदी गायब है। मकान मालिक ने घटना की सूचना नगर थाना को दिया। देर रात होने के कारण पुलिस मंगलवार सुबह उसके घर पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। एएसआई सनातन ...