काशीपुर, अगस्त 31 -- काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने गिरीताल कॉलोनी स्थित बंद घर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लाखों के जेवरात और नकदी बरामद की गई है। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि चामुंडा विहार निवासी रवि कृष्ण गर्ग ने 22 अगस्त को हैदराबाद जाने के बाद 26 अगस्त को लौटने पर घर का ताला टूटा पाया। घर से चांदी के बर्तन, सोने व पीतल के सामान और दो लाख रुपये नकदी चोरी हो गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एसएसआई अनिल जोशी के नेतृत्व में टीम बनाई। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बलदेव सिंह दानू निवासी ग्राम टांगाधार, थाना कपकोट बागेश्वर हाल निवासी दुर्गा कॉलोनी व सुरजीत कुमार मिस्त्री निवासी सैनिक कॉलोनी को गिरीताल बाग से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने ...