रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर के ग्रीन पार्क क्षेत्र स्थित एक बंद मकान में रविवार को अचानक आग लग गई। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घर से धुआं उठता देख पड़ोसियों ने मकान स्वामी को सूचना देने के साथ दमकल विभाग को भी आग लगने की जानकारी दी, लेकिन जब तक मदद पहुंची, तब तक घर में रखा लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। जानकारी के अनुसार, ग्रीन पार्क डिबडिया निवासी सरोज ग्रोवर पत्नी स्वर्गीय विजय ग्रोवर रविवार दोपहर अपने पुत्र हर्षित ग्रोवर के साथ दुकान पर गई हुई थीं। इसी दौरान बंद घर से अचानक धुआं उठने लगा। पड़ोसियों की सूचना पर सरोज ग्रोवर और उनका पुत्र तत्काल घर पहुंचे, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के दो वाहनों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालां...