मोतिहारी, जुलाई 3 -- घोड़ासहन,निप्र। घोड़ासहन के जोड़ा मंदिर मोहल्ले में संजय जयसवाल के बन्द आवास के कमरे में पंखे से दुपट्टा के सहारे लटक रहे किशोरी के शव को मंगलवार की रात पुलिस ने बरामद किया। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका 15 वर्षीया मनीषा कुमारी मिड्ल स्कूल मोहल्ले के हृदय साह की पुत्री है। वह संजय जयसवाल के घर में झाड़ू-पोंछा आदि घरेलू काम करती थी। संजय जयसवाल सपरिवार ईलाज के सिलसिले में पिछले एक सप्ताह से बाहर हैं। आवास में ताला बन्द कर चाबी पड़ोसी दूकानदार के पास रखा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी शाम को आवास की साफ-सफाई करने की बात कह चाबी ले गयी थी लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात जब पड़ोसी श्याम कुमार व विशाल कुमार आवास को बन्द करने के लिए गये तो उक्त कमरा अन्दर से बन्द था। कमरे के अन्दर पंखे से लटकते किशोरी के शव को देख गृह...