गाज़ियाबाद, जुलाई 15 -- गाजियाबाद। वेव सिटी थानाक्षेत्र में परिवार बेटी का जन्मदिन मनाने होटल चला गया और पीछे से चोरों ने घर खंगाल डाला। चोर घर से लाखों के नगदी-जेवर चोरी करके ले गए। होटल से लौटने पर पीड़ित को घटना का पता चला, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। लालकुआं शाहपुर बम्हैटा में जिंदल पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले मनीष झा का कहना है कि 14 जुलाई को उनकी बेटी का जन्मदिन था। लिहाजा परिवार के साथ वह जन्मदिन मनाने के लिए कंट्री-इन होटल में गए हुए थे। वह शाम करीब सवा छह बजे घर पर ताला लगाकर निकले थे। रात करीब सवा 11 बजे वापस लौटे तो घर में चोरी की घटना का पता चला। मनीष झा के मुताबिक घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोर घर में रखे लाखों रुपये के नगदी-जेवर च...