दुमका, जुलाई 27 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने प्रदीप मांझी के घर का ताला तोड़कर जरूरत के सामान और नगदी समेत घर में रखे जेवर आदि चुराकर चंपत हो गए। जानकारी के अनुसार घर के लोग ताला लगाकर अन्यत्र कहीं गए थे। सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया और नगदी,जेवर,चावल, बर्तन,कपड़े समेत जरूरत के सामान चुराकर अपने साथ ले गए। पीड़ित गृहस्वामिनी ने बताया कि चोरी की इस घटना में चोरों ने आधारकार्ड, पासबुक और अन्य जरूरी कागजात अपने साथ ले गए हैं। चोरी की घटना को लेकर पीड़िता ने चोरों के विरूद्ध कारवाई करने की मांग पुलिस से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...