बगहा, दिसम्बर 28 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के बरवाचाप मौजे में बंद घर का ताला तोड़कर चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर गृहस्वामी मुकेश चौबे ने दर्ज कराया है। अपर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय है। जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जायेगा। एफआईआर में उन्होंने बताया है कि गुरुवार की दोपहर वह अपनी पत्नी का ईलाज कराने के लिए एम्स पटना चला गया था। शुक्रवार की सुबह जब उसके पिता घर के तरफ गए तो देखा कि ताला खुला हुआ है। उन्होंने घर के अंदर घुसकर तलाशी ली तो पेटी-बक्सा खुला मिला और उसमें रखा दो लाख पचास हजार रुपया नकदी समेत सोना-चांदी का जेवरात गायब मिला। गृहस्वामी ने लाखों रुपये मूल्य के हार, नथिया, झुमका, टीका, कंगन सहित कई कीमती जेवरात चोरी कर लिए जाने का आरोप ल...