बलिया, दिसम्बर 15 -- बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही डेरा निवासी नौसैनिक रामचंद्र वर्मा के घर पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में रविवार की देर रात बैरिया पुलिस ने पड़ोसी मनु वर्मा की तहरीर पर दलपतपुर निवासी राहुल कुमार नट और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी राहुल नट को गिरफ्तार भी कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह ने बताया की बंद घर का ताला तोड़कर आरोपियों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके क्रम में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आरोपी राहुल नट को गिरफ्तार किया गया है।अन्य दो चोरों की पुलिस खोजबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...