विकासनगर, मई 31 -- सेलाकुई में पिछले साल नवंबर में बंद घर में हुई चोरी की घटना में शामिल एक और आरोपी को शनिवार को पुलिस ने चोरी की ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। जिस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी के एक साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सेलाकुई थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि 11 नंवबर 2024 को संजय शर्मा पुत्र अतुल शर्मा निवासी सेलाकुई के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी, ज्वेलरी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। शिकायत के बाद चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। जिसके बाद घटना में शामिल एक आरोपी मारूफ शाह निवासी लखीमपुर खीरी यूपी को चोरी की ज्वेलरी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उनसे...