औरंगाबाद, अगस्त 30 -- देव थाना क्षेत्र के विजहार विद्युत उपकेंद्र के पास एक बंद मकान में चोरी की घटना सामने आई है। मामले की प्राथमिकी देव थाना में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक काशी दूसाध पूरे परिवार के साथ बंगाल में रहते हैं। हाल ही में जब वे अपने घर लौटे तो पाया कि मकान का ताला टूटा हुआ है। घर में प्रवेश करने पर अलमारी से कीमती जेवरात और कपड़े गायब मिले। सूचना मिलते ही मकान मालिक ने 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद देव थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...