सोनभद्र, जून 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा वार्ड 12 में शुक्रवार की रात एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। सुबह मकान मालिक के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हर्षनगर निवासी रमाकांत शुक्ल पुत्र स्व. यदुनाथ शुक्ल ने शुक्रवार को कोतवाली में तहरीर के माध्यम से बताया कि उरमौरा वार्ड 12 में उनका घर है। शुक्रवार की सुबह वे जब उरमौरा स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर के गोदाम में रखा कास्मेटिक का सामान भी गायब था। उन्होंने बताया कि चोरों ने गेट का ताला तोड़कर लगभग 50 हजार रुपये के कास्मेटिक का सामान चोरी कर लिया। उन्होंने कार्रवाई की मांग की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...