सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिन्दुसार हामिद गांव स्थित एक मकान से चोरों ने 35 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। इस घटना के बाद पीड़ित रामनरेश सिंह की पत्नी सुशीला देवी ने स्थानीय थाने में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया गया है कि महाराष्ट्र में हुए सड़क दुघर्टना में इनके दामाद की मौत हो गयी थी। इसकी जानकारी 24 अप्रैल को सूचना मिली तो आनन-फानन में पूरे परिवार के सदस्यों के साथ मकान में ताला माकर बेटी के घर ओरमा के लिए निकली थी। दामाद का शव रात के करीब 9.30 बजे बेटी के घर पहुंचा। बेटी के घर से रात के करीब 1.30 बजे अपने मकान पर आने के लिए वह निकली। जैसे ही घर पहुंची कि पायी कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अन्दर प्रवे...