महाराजगंज, अगस्त 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर नहर रोड पर एक बंद मकान में पीछे से चढ़कर जीने के पास लगी ग्रिल काटकर घर में घुसे चोरों ने इत्मीनान से पूरे घर को खंगाला। घर में रखा शादी में मिला सारा बर्तन, कपड़ा, जेवर और करीब तीन कुंटल चावल लेकर रफू-चक्कर हो गए। लखनऊ से पहुंचे परिजन अंदर घुसे तब नजारा देखकर दंग रह गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। बताया जा रहा है इससे पहले भी दो बार इसी घर का ताला तोड़कर चोरों ने घर खंगाला था। रतनपुर निवासी रामबचन विश्वकर्मा का मकान नहर रोड पर है। उनका पूरा परिवार लखनऊ रहता है, लेकिन अक्सर लोग आते-जाते रहते हैं। मार्च में लड़के की शादी करके पूरा परिवार लखनऊ चला गया था। जुलाई में उनकी पत्नी आई थी और 13 जुलाई फिर वापस लौट गयी थी। तब से मकान बन्द था। शुक्रवार ...