पाकुड़, मई 27 -- थाना क्षेत्र के सिहलीबोना गांव में सोमवार की सुबह बिमल देहरी के बंद पड़े घर के आंगन में स्थित पेड़ से लटकता एक युवक का शव पाकुड़िया पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस ने शव की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकिटी ग्राम निवासी सुखलाल पहाड़िया के 39 वर्षीय पुत्र प्रदीप पहाड़िया के रूप में की है। जानकारी के अनुसार घर मालिक बिमल देहरी कहीं बाहर काम करने गया है। उसकी पत्नी लाली देवी घर में ताला बंद कर रविवार को अपने किसी रिश्तेदार के घर गई थी। सोमवार की सुबह जब वह घर लौटी तो पाई कि उसके बंद घर के आंगन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव नींबू के पेड़ में फांसी के सहारे लटक रहा है। शव को देखकर बिना देर किए वह पाकुड़िया थाना पहुंची और पुलिस को शव के बारे में जानकारी दी...