बदायूं, नवम्बर 14 -- उझानी। चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने वापस आने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इलाके के गांव फूलपुर के रहने वाले पतीराम पुत्र भिखारी लाल नौ नवंबर को घर में ताला लगाकर परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। गुरुवार को जब वह वापस आए तो देखा कि घर का मुख्य गेट खुला हुआ था और कमरों में रखे बक्सों के ताले टूटे हुए थे। बक्सों में रखी सोने की चेन, चांदी के खड़वा, पाजेब, हंसली और पीतल, गिलट, कांसे व फूल धातु के पुराने कीमती बर्तन गायब थे। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...