इटावा औरैया, फरवरी 12 -- इटावा संवाददाता। शादी समारोह में पूरा परिवार गया हुआ था तभी खाली पड़े मकान में चोरों ने घर में घुसकर ताला तोड़कर लाखों का सामान जेवरात, नकदी व बाइक चोरी करके भाग गए। घटना की जानकारी जब शादी से लौटे परिजनों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रानी बाग के रहने वाले शराफत ने बताया कि वह नौ फरवरी को अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जब वह 10 तारीख की रात में अपने घर पहुंचे तो उन्होंने घर के में दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। जब अंदर गए तो घर के कमरे में सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का भी समान निकल गया था। उसके अंदर के सारे लॉक टूटे हुए थे, अलमारी में रखी नकदी व ज्वैलरी और आंगन में खड़ी गाड़ी को भी चुरा कर ले गए। जब आसपास के लोगों ने इस ...