पीलीभीत, अगस्त 1 -- कलीनगर/ माधोटांडा। ग्रामीण चोर होने का शोर ही करते रहे और चोरों ने बंद घर में घुसकर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब परिवार के लोग आए तो सामान बिखरा पड़ा देखकर होश उड़ गए। घटना की थाने में तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव ककरौआ की रहने वाली मुन्नी देवी के पति बुधवार को काम के लिए कहीं गए थे। घर पर वह अकेले ही थी। पास में दूसरे घर में उनका बेटा अमित पत्नी के साथ रहता है। बुधवार को अमित पत्नी की दवा दिलाने गया था। इस पर वह घर में ताला लगाकर रात अमित के यहां रुक गई थी। सुबह जब महिला अपने घर पहुंची तो अलमारी खुली पड़ी हुई थी और सारा सामान बिखरा हुआ था। यह देखकर उसके होश उड़ गए। जानकारी होने पर तमाम ग्रामीण भी पहुंच गए। महिला ने इसकी थाने में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया है कि सोने और चांदी के आभूषण के साथ ही तीस हजार रुपए चो...