दुमका, जुलाई 10 -- दुमका, प्रतिनिधि।दुमका शहर के रसिकपुर नागडीह मुहल्ले के एक घर से लाखों के जेवरात व नगदी रुपए की चोरी हो गई है। यह घटना 8 जुलाई की रात में हुई। इस संबंध में गृहस्वामी अमोद तिवारी ने अभी कोई लिखित शिकायत थाने से नहीं की है। जानकारी के अनुसार अमोद तिवारी दुमका में एक शोरुम में कार्यरत है। वे पूरे परिवार के साथ बहन के घर पटना गए हुए है। पटना में एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए है। घर में ताला बंद था। इसी बीच बदमाशों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। गृहस्वामी अमोद तिवारी ने बताया कि उनके घर में रखे गोदरेज में लाखों के जेवरात व नगदी रुपए थे। सभी की चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि घर के अन्य सामानों को भी तितर-बितर कर दिया गया है। चोरी की घटना की खबर मिलने पर नगर थाना क...