हाजीपुर, नवम्बर 20 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव निवासी संजय प्रसाद साह के बंद घर के खिड़की के रॉड को मोड़कर बीते रात्रि में अज्ञात चोर ने 25 हजार रुपये नगदी के अलावा 70 ग्राम सोना एवं चांदी के 7 सात सिक्का सहित अन्य सामाग्री चुरा लिया। मामले में संजय प्रसाद साह की पत्नी सुजाता कुमारी ने कटहरा थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना की सूचना पर कटहरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्तिथि का जायजा लिया। सुजाता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते बुधवार की संध्या में मायके भतीजी की शादी के पूजा मटकोर में शामिल होने के लिए गयी थी। गुरुवार की अहले सुबह में पड़ोस के लोगों ने मोबाइल पर मुझे सूचना दी कि आप के घर में चोरी हो गयी है। सूचना मिलते ही घर आयी तो मेरे घर का दरवाजा बंद था। घर की ...