गया, फरवरी 6 -- थाना क्षेत्र के जैतिया गांव में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी कर ली। घर के मालिक राजेश कुमार ने कोंच थाने में आवेदन दिया है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया। बताया जाता है कि घर मालिक सपरिवार दूसरी जगह रहते हैं। यहां घर में ताला लगा हुआ था। सुबह में ताला टूटा देखकर पड़ोस में रह रहे चचेरे भाई ने घटना की सूचना घर मालिक को दी। इसके बाद गांव पर पहुंचकर राजेश ने घर की स्थिति को देखा। घर का सामान बिखरा था और कई कीमती सामान घर से गायब थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि जेवर, कपड़ा, पीतल की बर्तन, 20 हजार नगद सहित कई कीमती गायब होने की शिकायत मिली है। पुलिस टीम जाकर घटना का मुआयना किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...