सीवान, नवम्बर 5 -- दरौंदा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में बंद घर का पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों की सम्पति चोरी कर ली। इस सम्बंध में गृहस्वामी बगौरा निवासी कृष्णकांत प्रसाद ने बताया कि वे सपरिवार 25 सितंबर को कानपुर गए थे। कानपुर से मंगलवार को लौटे। जब घर का मुख्य दरवाजा खोला, तो देखा कि घर के अंदर का समान बिखरा पड़ा है। सभी कमरों व अलमारी का ताला तोड़ दिया गया है। कमरों में व आंगन में समान फैलाकर जेवर, नगदी व अन्य महंगी वस्तु सहित करीब लाखों की सम्पति चोरी कर ली। गली का दरवाजा तोड़कर चोरी कर ली। गृहस्वामी ने 112 को घटना की सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...