मुंगेर, जुलाई 16 -- मंुगेर, निज संवाददाता । वासुदेवपुर थानान्तर्गत मोगल बाजार में सोमवार की रात नागेश्वर साह के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घर का अलमीरा तोड़ कर लाखों रुपए के जेवरात तथा 5 हजार रुपया नगद की चोरी कर ली। पीड़ित ने वासुदेवपुर थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में नागेश्वर साह ने बताया है कि मोगल बाजार में उसने नया घर बनाया है। पिछले महीने पुत्र कन्हैया की शादी उसी घर से हुई। नवविवाहित पतोहू का सारा जेवरात उसी घर के अलमीरा में रखा था। सोमवार की रात परिवार के सभी लोग 3 नंबर गुमटी स्थित पुराने मकान में थे। मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोग नए घर पर लौटे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ पाया। घर के अंदर कमरा खुला था तथा सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था, आलमीरा का सामान भी बिखरा पड़ा थ...