समस्तीपुर, सितम्बर 20 -- ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के आषाढ़ी वार्ड 10 निवासी फुदन ठाकुर एवं पीतांबर ठाकुर के बंद पड़े घर में दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि गृहस्वामी अलग नया घर बनाकर रहते हैं। पुराने घर में ताले लगे हैं। उसमें कुछ बरतन, कपड़े आदि सामान रखे हैं। चोरों ने इसी का फायदा उठाकर बंद पड़े घर के पांच कमरों के ताले तोड़कर बारी बारी से उसमें घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ी तो घेरकर एक चोर को पकड़ लिए। बाकी चोर मौका पाकर भाग खड़े हुए। पकड़ा गया चोर नाबालिग है। वह कुशहर (वैशाली) का बताया गया। स्थानीय मुखिया राजीव कुमार व ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में नशे की लत के शिकार बाहरी चोर गिरोह सक्रिय है। कम उम्र के होने के कारण लोग उसपर शक नहीं क...