प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के देवगलपुर गांव निवासी अरविंद शुक्ला उर्फ पिंटू शुक्ला परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। घर पर उनकी मां गुलाब देवी रहती हैं। चार दिन पहले वह घर में ताला बंद कर बेटे से मिलने लखनऊ चली गई। मंगलवार शाम वह लौटी तो घर का ताला टूटा मिला। भीतर पहुंची तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे नकदी, जेवरात, कूलर, गैस सिलेंडर, राशन आदि हजारों का सामान समेट ले गए थे। पीड़िता गुलाब देवी ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची। पीड़िता ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...