हजारीबाग, मई 16 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ ब्लॉक रोड के एक बंद घर में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपये के जेवर तथा नकदी पर हाथ साफ कर लिया । गृहस्वामी सुधीर राय टाटीझरिया प्रखंड में प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर हैं। उन्हें गुरूवार की शाम को घटना का पता चला। इसे लेकर गृहस्वामी ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन देकर मामले का उद्भेदन करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि ब्लॉक रोड़ में उनका घर चारों ओर से चहारदीवारी से घिरा हुआ है। चहारदीवारी के भीतर मकान अगल-बगल दो भागों में विभक्त है। एक भाग में वे सपरिवार रहते हैं। वहीं, दूसरे भाग के घर में ताला लगा रहता है। बुधवार की रात को चोर चाहरदीवारी फांदकर अंदर दाखिल हुए और घर के मुख्य दरवाजे तथा कमरे का ताला तोड़कर घुस गए। कमरे में रखे हुए अलमीरा को तोड़कर उसमें रखे स...