मुंगेर, जुलाई 29 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। रविवार की रात बरियारपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में निर्भय कुमार के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 85 हजार नगद सहित करीब 16 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। बाहर गये निर्भय कुमार घर का ताला टूटे रहने की जानकारी मिलने पर पहंुचे। कमरे में गोदरेज खुला पाया और सामान बिखड़ा पाया। थाना को दिए आवेदन में निर्भय कुमार ने बताया है कि रविवार की रात्रि उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सोने का चार चेन, तीन सोने की अंगूठी, 6 सेट कान की बाली, एक सेट झुमका, 9 बेसर, एक मन टीका सहित अन्य जेवरात, जिसकी कीमत करीब 16 लाख है। साथ ही 85 हजार नगद की चोरी कर ली। बरियारपुर थाना के अवर निरीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्जकर चोरों का पता किया जा रहा है। गौरतलब है कि 23 जुलाई को गांधीप...