बाराबंकी, दिसम्बर 11 -- सतरिख। थाना क्षेत्र के संदौली गांव के समीप स्थित अरबन यूनिवर्ल्ड सोसायटी में रहने वाले सुधाकर यादव के बंद पड़े घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में रखी दस हजार की नगदी और करीब दस हजार कीमत के सोने की बाली पार कर दी । पीड़ित सुधाकर यादव के अनुसार घटना की रात वह परिवार सहित बाहर गए थे। उसी रात मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसकर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर दस हजार की नगदी और सोने की बाली पार कर दिया । मंगलवार को जब सुधाकर घर पहुंचे तो देखा घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो बक्से में रखी दस हजार की नगदी और पर्स में रखी सोने की बाली गायब थी । पीड़ित की तहरीर पर सतरिख पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धी...