हजारीबाग, जनवरी 30 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी खुर्द में एक बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत जेवरातों की चोरी कर ली। घटना मंगलवार देर रात की है। इसे लेकर नासीर अंसारी ने विष्णुगढ़ थाना को आवेदन के माध्यम से घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि मेरा पोता मो. इलियास अंसारी बीते 27 जनवरी को अपना घर बंद कर पुणे गया है। बुधवार की सुबह जब सोकर उठे तो देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। जब घर में प्रवेश किया तो पाया कि घर के अन्य कमरों में भी लगे ताले टूटे हुए हैं। पूरे कमरे का सामान बिखरा हुआ है। अलमीरा एवं बक्से में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने नकदी 50 हजार रूपये, सोने-चांदी के कई जेवरात तथा कांसा-पीतल के बर्तन आदि की चोरी कर ली है। चोरी की घटना की जानकारी पुणे में पो...