प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- लालगंज। इलाके के रामपुर भासो निवासी सुशीला पत्नी शिवमूर्ति वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह घर में ताला लगाकर अपनी मां का इलाज कराने प्रयागराज चली गई थी। 12 दिसंबर को वह घर लौटी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा था। जानकारी की तो पता चला कि देवर राहुल वर्मा ने ताला तोड़कर नया ताला लगा दिया है। पीड़िता ने खिड़की से देखा तो उसका बक्सा भी टूटा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने ताला तोड़कर जबरन अपना ताला लगा दिया है। पीड़ित का आरोप है कि बक्से में रखे नकदी और जेवर भी चोरी कर दिए गए हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...