रांची, अगस्त 10 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ललितग्राम रोड नंबर तीन निवासी अभिषेक मोहक के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख की संपत्ति चुरा ली। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार को तब हुई जब उनके यहां कुते को खाना देने एक व्यक्ति आता था उसने घर का ताला टूटने की जानकारी अभिषेक को दी। इसके बाद अभिषक देर रात घर पहुंचे और रातू थाना को लिखित जानकारी दी। रातू पुलिस के अनुसार चोरों ने ताला तोड़ने के लिए प्रयुक्त संबल को जब्त कर लिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि चार अगस्त से हम पूरे परिवार के साथ आउट ऑफ स्टेशन थे। घर में कोई नहीं रहने के कारण कुत्ते की देखभाल के लिए एक व्यक्ति को बोलकर गए थे जो घर से थोड़ी दूर में रहता था। सात अगस्त की सुबह उसने मुझे सूचना दी कि घर के दरवाजा का ताला टूटा है। इसके बाद देर रात घर पहुंचे तो पाया कि चोरों ने घ...