पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता।महज तीन घंटे के लिए बंद पड़े घर का ताला तोड़ चोरों ने कैश समेत 15 लाख की सम्पत्ति चुरा ली है। घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता चौक के समीप गुरूवार शाम की बताई जा रही है। इस मामले में पीड़िता निर्मला देवी ने मधुबनी थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई है। उनका शक पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर है। बताया गया है कि पीड़िता दोपहर बाद करीब 3:30 बजे वह अपने बच्चों के साथ बाजार गई थी। वहां से शाम करीब 6 बजे वापस आई तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। अंदर गई तो घर में सामान इधर- उधर बिखरे पड़े थे। घर से करीब तीन लाख कैश एवं 12 लाख जेवरात गायब थे। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला है। साथ ही डॉग स्कॉयड की मदद ली...