सासाराम, मई 16 -- तिलौथू, हिंदुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के जरहा गांव से चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ लाखों के आभूषण व अन्य सामग्री चोरी कर ली। जिसको लेकर पीड़ित ने प्राथमिक दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर थानाध्यक्ष रवि प्रियदर्शी ने बताया कि आवेदक अभिषेक कुमार उपाध्याय आठ मई को अपने परिवार के साथ अपने ससुराल शादी समारोह में गया था। जब वह 12 मई को घर लौटा तो देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है l तब उसने 112 नंबर पर डायल करके इसकी जानकारी दी l सूचना पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच जांच की और उसके बाद आवेदक द्वारा तिलौथू पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई l सूचना मिलते ही तिलौथू पुलिस मौके पर पहुंच पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की l उसके बाद आवेदक द्वारा 15 मई को इसकी प्राथमिक दर्ज कराई गई l दर्ज प्राथमिक के अनुसार घर में रखे...