बिहारशरीफ, जून 9 -- बंद घर का ताला तोड़ नगद समेत 3 लाख से अधिक की चोरी अरियरी थाना क्षेत्र के विमान की है घटना, ग्रामीणों को नहीं लगी भनक नये घर को बंद कर परिवार पुराने घर में गया था पूजा में शामिल होने फोटो 09 शेखपुरा 01 - अरियरी के विमान गांव के घर में टूटा आलमीरा। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बंदों घरों को निशाना बनाने से चोर गिरोह के सदस्य बाज नहीं आ रहे है। अरियरी थाना क्षेत्र के विमान गांव में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर नगद समेत तीन लाख से अधिक की संपतत्ति चुरा ली। चोरी की यह घटना गांव के ही धर्मेन्द्र चंद्रवंशी के घर में हुई है। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने अलमीरा का ताला तोड़कर नकद 65 हजार, ढाई लाख के आभूषण, बर्तन, महंगे कपड़े और ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ली। घटना के संबंध में अरियरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा...