भागलपुर, जनवरी 9 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड 27 में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ नगदी सहित जेवरात सहित अन्य सामान चोरी ली। गृहस्वामी चंदन कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए आवेदन में बताया है कि उसकी पत्नी स्वास्थ्य विभाग सीतामढ़ी में कार्यरत है। सभी लोग सीतामढ़ी में ही रहते हैं। 6 जनवरी को घर का ताला तोड़कर घर में रखे नगद, जेवर और अन्य सामान चोर ले गए। इसकी जानकारी पड़ोसी ने दी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...