बिहारशरीफ, जून 10 -- बंद घर का ताला तोड़ दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी शहर के मुसादपुर मोहल्ले में किराये पर रहता है पीडब्ल्यूडी के कर्मी कार्यालय से छुट्टी होने के बाद गया था अपने गांव एकंगरसराय बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के मुसादपुर मोहल्ले में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगद समेत करीब दो लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। पीड़ित बिहारी लाल पीडब्ल्यूडी में कार्यरत बिहारी लाल कमलेश पंडित के मकान में किराए पर रहते थे। उन्होंने बताया कि छह जून को ऑफिस से छुट्टी मिलने के बाद वे अपने गांव एकंगरसराय प्रखंड के सैदपुर चले गये थे। सोमवार को जब वे वापस लौटे तो देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखने पर पाया कि कमरे में रखा लोहे का बक्सा भी टूटा हुआ है। चोरों ने उसमें रखे 40 हजार रुपये नगद औ...