लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। दिनदहाड़े चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित हजारों का माल पार कर दिया। ड्यूटी से वापस आने पर गृहस्वामी को घटना की जानकारी हुई। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के पटेलनगर शिवमंदिर नीलमथा निवासी जसपाल यादव ने बताया कि 8 अगस्त की सुबह करीब नौ बजे वह ड्यूटी पर चले गए थे। पत्नी और बच्चे दोपहर बाद अपने पुराने आवास पर हो रही रुद्राभिषेक की पूजा में शामिल होने गए थे। इस बीच चोरों ने ताला तोड़ कर घर से 8 हजार की नकदी, जेवर सहित हजारों का माल पार कर दिया। दोपहर करीब दो बजे जब वह ड्यूटी से घर लौटे तो मुख्य गेट का ताला टूटा देखा। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घटना को लेकर उन्होंने थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...