बक्सर, सितम्बर 26 -- जांच डुभुकी गांव में बीते बुधवार की रात हुई चोरी की घटना पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डुभुकी गांव में गुरूवार की रात एक बंद घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण सहित नगदी चुरा लिए। पीड़ित परिवार घटना की रात पटना में था। चोरी की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को सुबह तब हुई, जब देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने फौरन मामले की जानकारी पटना में मौजूद गृहस्वामी को दी। चोरी की खबर मिलने के बाद गांव पहुंचे गृहस्वामी ने घर के अंदर की स्थिति देख दंग रह गया। उसने तुरंत घटना की जानकरी कृष्णाब्रह्म पुलिस को दी। अरियांव पंचायत के डुभुकी गांव निवासी बिंदेश्वरी सिंह सपरिवार पटना में रहते है। इसी बीच घटना की रात मौका पाकर चोर बंद पड़े गांव ...