औरंगाबाद, जनवरी 30 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जागृति विहार मिशन स्कूल के समीप एक घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवर की चोरी कर ली गई। घर के लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे और इधर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोरी की वारदात जागृति विहार मिशन स्कूल निवासी रमेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के घर घटित हुई है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन मुफस्सिल थाना में दिया गया है। आवेदन में रमेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा है कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 27 जनवरी को महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हो गए थे। वहां से कुंभ स्नान करने के बाद 29 जनवरी की शाम लगभग 4 बजे अपने घर पर पहुंचे तो यहां घर का ताला नहीं मिला। जब घर के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। लगभग आठ लाख रुपये के गहने और एक लाख रुपये नगद की चोरी कर ली ...