गाजीपुर, फरवरी 18 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चिउटहां गांव में चोरों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है। अभी आठ फरवरी को हुई लाखों की चोरी का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई कि फिर से चोरों ने दो मकानों का ताला नगदी समेत आभूषण पार कर दिया। जानकारी के अनुसार चिउटहां गांव निवासी पीड़ित मो. अफजल मियां ने बताया कि वह परिवार संग अकबरपुर गए थे। डेढ़ माह बाद जब रविवार की सुबह 10 बजे घर लौटे तो अंदर के दो कमरे का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने कमरे में रखी आलमारी तोड़कर उसमें रखा लगभग 9 लाख 50 हजार का आभूषण चुरा ले गए है। घटना की सूचना 112 पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सुहैल अहमद सिद्दकी के घर भी चोरी हुई। शिक्षक ने बताया कि शनिवार की रात रिश्तेदारी में मोहनियां बिहार गया थ...