गिरडीह, अगस्त 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर थाना क्षेत्र के बनपुरा में शनिवार को रात में अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घरों में लगे ताला को तोड़कर चोरों ने नगदी सहित लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। पड़ोसी के जगने और हो-हल्ला करने के बाद बाइक पर सवार होकर चोर भाग निकला। चोरी की घटना का अंजाम शिवा रविदास के घर में दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर उप प्रमुख हरेन्द्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे एवं भुक्तभोगी परिजनों से मुलाकात किया। इसके बाद उन्होंने बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लिया। आम लोगों से उन्होंने सचेत रहने की अपील की है। शिवा रविदास की पत्नी शारदा देवी ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ सरिया में रहती है। सप्ताह में...