लातेहार, जुलाई 31 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के मोंगर गांव में बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नगद व जेवर लेकर फरार हो गए। घटना मंगलवार की देर रात की हैं। इस संबंध में भुक्तभोगी प्रिया कुमारी ने बताया कि घर का ताला बंद कर बीते गुरूवार को परिजन का इलाज कराने सभी सदस्य रांची गए थे। इसी बीच बीती रात दो अज्ञात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और बक्सा व गोदरेज का लॉकेट तोड़कर एक लाख 35 हजार नगद, चांदी का पायल, सोना का कानबाली, सोना के नथुनी, सोने का लॉकेट, चांदी का सिक्का समेत मैट्रिक, इंटर के सर्टिफिकेट, मूल प्रमाण पत्र समेत कई कागजात लेकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि इस चोरी की घटना में चार लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इधर, चोरी की घटना के पास रात करीब सवा एक बजे दो लोग घर के आसपास दिखाई दिए हैं। जिसका सीसीट...