रुद्रपुर, मई 5 -- काशीपुर संवाददाता। बंद घर का ताला तोड़कर चोर हजारों का सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मकान मालकिन की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला पक्काकोट निवासी रेखा देवी पत्नी ईश्वरी लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वह बीती 27 अप्रैल को अपने पति के साथ अपने बेटे दीपक और उसकी पत्नी सुनीता को लेने लुधियाना गए थे। इस दौरान घर में ताला लगा हुआ था। जब वह 30 अप्रैल को वापस घर आए, तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। सामान चेक करने पर घर में रखी मोटरसाइकिल, बक्से में रखे 5 ग्राम सोने का मंगलसूत्र और Rs.40 हजार की नकदी, जो कि प्रधानमंत्री आवास की किस्त के रूप में मिली थी। घर से गायब थे। उसको अज्ञात चोर लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा ...