हाजीपुर, जुलाई 17 -- महुआ, एक संवाददाता बंद घर का ताला काटकर पेटी बक्सा और आलमीरा तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने के अलावा विभिन्न सामान चोरी कर ली। बुधवार की शाम जब घर वाले पहुंचे तो ताला कटा देख सन्न रह गए। जब भी घर के कमरे में पहुंचे तो पेटी, बक्सा, ट्रंक, अलमीरा, दिवान पलंग टूटे थे और सारे सामान गए थे। चोरी उक्त गांव निवासी सूर्यकांत सिंह के पोते सोनू सिंह के घर में हुई। भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि वे लोग एक सप्ताह पूर्व पटना चले गए थे। हालांकि बीच में बीते शनिवार को सूर्यकांत सिंह घर आए थे। रविवार को घर बंद कर पुनः पटना चले गए थे। जब वे लोग बुधवार की शाम पटना से घर पहुंचे तो ताला टूटा था। सोनू सिंह ने बताया कि कर उनकी पत्नी काजल कुमारी के करीब 15 लाख के गहने, पीतल के बर्तन कीमती कपड़े और नगदी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घर से कुल मि...