अररिया, जुलाई 1 -- अररिया, निज संवाददाता। शहर के जयप्रकाश नगर अररिया कॉलेज स्टेडियम गली वार्ड संख्या सात में बेखौफ चोरों ने बंद घर का तालातोड़ कर नगदी सहित लाखों रुपये के जेबरात सहित कीमती सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित गृहस्वामी महिला अनिता देवी जदयू महिला सेल की जिला उपाध्यक्ष हैं। वह अपने बेटे और बेटी के साथ दो माह पूर्व घर मे ताला लगा कर आंख का इलाज कराने लुधियाना गयी थी और घर का देख रेख करने के लिए ओमनगर के अपने भतीजा व मां को दी थी। इस मौके का फायदा चोरों ने उठाया और रविवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। सोमवार को चोरी सूचना पड़ोसी ने फोन के दी। बताया कि वह अररिया लौटने के लिए ट्रेन पर ही थी कि पड़ोसी ने उन्हें चोरी होने की सूचना दी। चोर चाहरदीवारी फांद कर कैम्पस के अंदर प्रवेश किया।इसके बाद घर के ग्रिल का कुंडी का...